CHAIBASA (JNN 14 Feb) : प्रजापिता ब्राह्मा कुमारी की ओर से शहर में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पोस्ट आफिस चौक से निकल कर सदर थाना, जैन मार्केट, रूंगटा हाउस, डीसी कार्यालय, कोर्ट रोड़, घड़ी घर होते हुए ब्राह्मा कुमारी कार्यालय नीमडीह वापस लौटे। कलश यात्रा में शहर की महिला, बच्चे, बुजुर्ग आदि शामिल हुए।

-----------

सिद्धांतों और सेवाओं के विषय में चर्चा

CHAIBASA: ईसाई समुदाय महासभा की बैठक लिसिया गांव में सदर अनुमंडल अध्यक्ष रूटिया रोबर्ट सावैयां की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति के कार्यो, सिद्धांतों और सेवाओं के विषय में चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कुटीर उद्योग, बेरोजगारी, गृह उद्योग एवं आधुनिक खेती संबंधी गंभीरता से चर्चा की गई। मौके पर संरक्षक हेमान हेम्ब्रम रिचर्ड और केंद्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बिरूवा व उपाध्यक्ष संतोष मुंडा उपस्थित थे। इस अवसर पर झींकपानी और टोंटो प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसमें टोंटो प्रखंड के लिए अध्यक्ष अंचला कुंकल, उपाध्यक्ष गोनो कुंकल, सचिव बीरसिंह हांसदा, महासचिव लाजर हांसदा, जुगनू कुंकल एवं कोषाध्यक्ष मंगल सिंह बिरूली को चुना गया। वहीं, झींकपानी प्रखंड के लिए अध्यक्ष सुनील मुंडा, उपाध्यक्ष मुनी सुंडी, सचिव महानायक दिग्गी, कोषाध्यक्ष कुसनू पुरती, सह कोषाध्यक्ष बीरबल बालमुचु, सह सचिव बदलू बालमुचू और प्रेस प्रवक्ता सुशील दास को बनाया गया।

------------

दो टुकड़ों में बंटी मालगाड़ी

CHAKRADHARPUR : गोईलकेरा रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन में मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गई। जानकारी के अनुसार गोईलकेरा रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन में राउरकेला स्टील प्लांट को कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी एनएचएसपीजी को सिगनल मिलते ही आगे बढ़ी। इसके बाद मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गई। गार्ड ने इसकी जानकारी ट्रेन के ड्राइवर और गोईलकेरा स्टेशन को दी। जानकारी के बाद रेल कर्मियों की मदद से मालगाड़ी को वापस जोड़ा गया।

-----------