-12 फेरों के लिए रेलवे चलाने जा रही है सुविधा स्पेशल ट्रेन

-ट्रेन में एसी टू टीयर 1, एसी थ्री टीयर 1, स्लीपर 8 व जेनरल कोच 1 रहेगा

CHAKRADHARPUR: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे कामाख्या-पुणे-कामाख्या के बीच क्ख् फेरों के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। ट्रेन नंबर 8ख्भ्0म् कामाख्या-पुणे सुविधा स्पेशल ट्रेन क्क् जुलाई से लेकर ख्म् सितंबर ख्0क्म् तक क्ख् फेरे लगाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार की रात क्क् बजे कामाख्या से पुणे के लिए खुलेगी और चक्रधरपुर मंगलवार की रात 09:00 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 8ख्भ्0भ् पुणे कामाख्या सुविधा स्पेशल ट्रेन क्ब् जुलाई से ख्9 सितंबर तक क्ख् फेरे लगाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार की सुबह क्0:फ्0 बजे पुणे से कामख्या के लिए खुलेगी और चक्रधरपुर शुक्रवार की दोपहर 0ब्:फ्0 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी टू टीयर क्, एसी थ्री टीयर क्, स्लीपर 8 एवं जेनरल कोच क् रहेगा।

इन स्टेशनों में ठहराव

कामख्या, न्यू बोनगैइगांव, न्यू कूचबेहार, न्यू जलपाईगुरी, किशनगंज, मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल, पुरूलिया, चक्रधरपुर,राउरकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिया, नागपुर, भुसावल, नासिक रोड, पनवेल, पुणे।

इन दिनों चलेगी।

कामख्या पुणे सुविधा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 8ख्भ्0म्)- क्क्, क्8, ख्भ् जुलाई, अगस्त में क्, 8, क्भ्, ख्ख्, ख्9 और सितंबर में भ्,क्ख्,क्9,ख्म् को चलेगी।

पुणे कामख्या सुविधा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 8ख्भ्0भ्)-क्ब्, ख्क्, ख्8, जुलाई, अगस्त में ब्, क्क्, क्8, ख्भ् एवं सितंबर में क्, 8, क्भ्, ख्ख्, ख्9 को चलेगी।