जमशेदपुर (ब्यूरो): सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित की जाने वाली निशुल्क कांवर यात्रा का पंजीयन का कार्य पूरा हो गया है। टाटानगर से सुल्तानगंज जाने वाले 1000 शिव भक्तों में कुल 656 महिलाएं एवं 344 पुरुषों का पंजीयन किया गया है। यह जानकारी बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने सोनारी के भूतनाथ मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का ज्यादा पंजीयन हुआ है। इस वर्ष कदमा सोनारी और मानगो के शिवभक्त कांवर यात्रा में शामिल हो रहे हैं। विकास सिंह ने बताया कि यात्रा में शामिल पुरुषों को टी-शर्ट एवं महिलाओं के बीच टोपी का वितरण किया जाएगा। सभी के गले में फोटो युक्त पहचान पत्र रहेगा, ताकि यात्रा में शामिल शिव भक्तों की पहचान आसानी से हो सके। विकास सिंह ने बताया मानगो से यात्रा 16 जुलाई को बस, छोटी गाड़ी और ट्रेन के माध्यम से सुल्तानगंज रवाना होगी। यात्रा में डॉक्टर एवं नर्स भी साथ होंगे।

16 को शुरू होगी कांवर यात्रा

विकास सिंह ने कहा कि पहला पड़ाव असरगंज के शिकारी धर्मशाला, दूसरा पड़ाव कुमरसार नदी के पहले मुखिया जी का धर्मशाला, तीसरा पड़ाव जिलेबिया पहाड़ के ऊपर अन्नपूर्णा धर्मशाला, चौथा पड़ाव सुईया पहाड़ के ऊपर कमरथुवा धर्मशाला, पांचवा पड़ाव अबरखिया में स्व। शंकरलाल बंका जी का धर्मशाला, छठा पड़ाव इनारावरण के भूतनाथ धर्मशाला एवं सातवां पड़ाव देवघर के मारवाड़ी कांवर संघ में सुनिश्चित किया गया है। देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के बाद कांवरिया बाबा बासुकीनाथ प्रस्थान करेंगे। वहां जल अर्पण करने के बाद जमशेदपुर वापसी होगी।

ये रहे मौजूद

मौके पर किशोर वर्मन, अरविंद महतो, रवि शंकर सिंह, मीना साहू, रतन देवी, नंदा साहू, आरती शर्मा, सुशीला शर्मा, रेखा सिंह, गुड्डी देवी, शीला देवी, विनोद सिंह, आशुतोष सिंह, दिलीप साहू, सुनील सिंह, अमित दास, जितेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, राम सिंह, मनोज ओझा आदि उपस्थित थे।

आदर्श मिस्टर और तहेरा बनीं मिस फ्रेशर

तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में 11वीं के नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक डॉक्टर ब्रह्मदत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर इस साल के 12वीं बोर्ड के कॉमर्स संकाय के छात्र कन्हैया कुमार एवं विज्ञान की छात्रा साइमा फिरदौस को विद्यालय कोष से 7,000-7,000 रूपए की राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 10वीं के छात्राओं तस्कीन फातिमा एवं शाहिया नाज़ को भी 7,000-7,000 रूपए की राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। इस दौरान मिस्टर और मिस फ्रेशर का भी चुनाव हुआ। 11वीं के आदर्श कुमार ओझा मिस्टर फ्रेशर तो मिस फ्रेशर का खिताब तहेरा तब्बसुम को दिया गया।