>CHAIBASA : जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे ग्रे¨डग परीक्षा संत टेरेसा स्कूल झींकपानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा में कुल 10 काराटेकारों ने भाग लिया। सभी ने ग्रे¨डग परीक्षा में सफलता पाई। इस कराटे ग्रे¨डग में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा भी ली गयी। परीक्षा को जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंपाई पंकज कुमार सिंह द्वारा संचालित किया गया। ग्रे¨डग परीक्षा को सफल बनाने में सेंपाई देवाशीष प्रसाद खंडाइत, पंकज बिरुली ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर संत टेरेसा स्कूल झींकपानी की सिस्टर डेजी उपस्थित थीं। कराटे ग्रे¨डग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रघुनाथ तुबिद ने किया।

ऐसा रहा रिजल्ट

8वीं क्यू ओरेंज बेल्ट में अंकित तामसोय, 7वीं ऐलो बेल्ट में प्रदीप साहू, युवराज ¨सकू, अंकित कारवां, बिरसा बिरुली, 6वीं क्यू ग्रीन बेल्ट में मान सिंह पुरती, प्रदीप साहू, युवराज ¨सकू, 5वीं क्यू परपल बेल्ट में बलराम मछुआ, 4वीं क्यू परपल स्ट्राइप बेल्ट में गो¨वद चंद्र ¨सकू, रघुनाथ तुबिद रहे।

--------------

अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

CHAIBASA : अंतर जिला अंडर -क्म् स्टेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रुप-ए का मैच रविवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा। उदघाटन मैच लोहरगदा व चतरा के बीच खेला जायेगा। असीम कुमार सिंह ने बताया कि अंतर जिला अंडर -क्म् का मैच ब्0-ब्0 ओवर का होगा। ग्रुप ए में लोहरदगा, चतरा, गिरिडिह व गुमला को रखा गया है। क्0 से क्भ् मई के बीच लीग मैच खेला जायेगा। जिसमें क्0 मई को लोहरदगा व चतरा, क्क् मई को चतरा व गिरिडिह, क्ख् मई को लोहरदगा व गिरिडिह, क्फ् मई को चतरा व गुमला, क्ब् मई को लोहरगदा व गुमला, क्भ् मई को गिरिडिह व गुमला के बीच लीग मैच खेला जायेगा, जबकि क्वार्टर फाईनल क्म् व क्7 मई को, सेमी फाइनल मैच क्9 मई को व फाइनल मैच ख्क् मई को खेला जायेगा। राजीव कुमार पांडेय व अभिषेक को अंपायर बनाया गया है जबकि मैच प्रवेक्षक असीम कुमार सिंह व स्कोरर विकास कुमार को बनाया गया है।