-महिला सशक्तिकरण, मौलिक अधिकार, नशा मुक्ति, आत्मरक्षा और एड्स से बचाव के तरीके बताए

JAMSHEDPUR : करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के एनएसएस म्-विंग द्वारा कपाली गांव में चलाए जा रहे एक सप्ताह के स्पेशल कैंप के चौथे दिन मंगलवार को गांव के सर्वेक्षण के दौरान स्टूडेंट्स ने गांव के लोगों को अवेयर किया। स्टूडेंट्स ने महिलाओं व युवाओं के बीच महिला सशक्तिकरण, मौलिक अधिकार, नशा मुक्ति, आत्मरक्षा और एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कैंप का समापन फ्क् दिसंबर को गांव के ही स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के साथ किया जाएगा। कैंप की शुरुआत के दिन शनिवार को शनिवार को म्-विंग के भ्0 कार्यकर्ताओं ने गांव का सर्वेक्षण किया गया था। इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए म्-विंग के प्रोग्रामिंग हेड प्रोफेसर एसके अनवर अली और सैयद साजिद परवेज के नेतृत्व में कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के विषय में बताते हुए एनएसएस कार्यकत्र्ता रिंकू और विधान ने बताया की प्राप्त जानकारियों के आधार पर कॉलेज की टीम एक रिपोर्ट बनाएगी, जो निरीक्षण के लिए एनएसएस की राष्ट्रीय शाखा के पास भेजा जाएगा।

हर्बल जूस फैक्ट्री खुलेगी

मानगो में ख्भ् लाख रुपये की लागत से एक हर्बल जूस फैक्ट्री खुलेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)के तहत ख्भ् लाख रुपये का लोन मंजूर किया गया है। इसके अलावा शहर में फ्लाई ऐश ब्रिक्स की तीन फैक्ट्री खुलेंगी। इनके लिए भी ख्भ्-ख्भ् लाख रुपये के कर्ज को मंजूरी दी गई है। मानगो में हर्बल जूस की फैक्ट्री अमित कुमार खोलेंगे। उनकी कंपनी का नाम हर्बल अलगल जूस निर्माण एंड बाटलिंग है। फ्लाई ऐश ब्रिक्स की कंपनी खड़ंगाझाड़ के चंदन मुखर्जी की है। इन सभी को जिला परिषद में मंगलवार को हुए इंटरव्यू में लोन को मंजूरी दी गई। इंटरव्यू डीआरडीए की निदेशक उमा महतो की अध्यक्षता में हुआ। 89 आवेदकों का इंटरव्यू होना था। इसमें से ख्ख् आवेदक गैर हाजिर थे। म्7 आवेदकों का इंटरव्यू किया गया। इसमें से क्ख् आवेदकों का लोन मंजूर नहीं हो सका। भ्भ् लाभुकों के लोन को मंजूरी दी गई। इंटरव्यू में जिला उद्योग केंद्र के जीएम बी तिग्गा और लीड बैंक मैनेजर टीके कारक के अलावा एसबीआइ व ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक, आइटीआइ के प्राचार्य और अनुसूचित जाति जनजाति निगम के प्रतिनिधि मौजूद थे।