JAMSHEDPUR: इसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा प्रभु यीशु मसीह के सम्मान में जुलूस निकाला। बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल के जूनियर ब्लॉक से निकला यह जुलूस एन रोड होते हुए बिष्टुपुर मेन पहुंचा। यहां सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल के सीनियर ब्लॉक पर आकर समाप्त हुआ। हे प्रभु हम पर दया करो जैसे गीतों के माध्यम से परमेश्वर की स्तुति की गई। मांदर व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के बीच गीत गाकर परमपिता परमेश्वर की वंदना की गई। जुलूस में दोनों ओर ºीस्त अनुयायियों की लंबी कतार के बीच प्रभु गान से इलाका गूंजता रहा। इसके जरिए ºीस्त राजा व प्रेम के साम्राज्य विस्तार का संदेश प्रसारित किया गया। शोभा यात्रा सह झांकी में सैकड़ों की संख्या में ºीस्त के अनुयायी हाथों में गीत पुस्तिका, झंडे व बैनर लेकर शामिल हुए।

आराधना की और आशीष दिया

जुलूस के सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल के सीनियर ब्लॉक पहुंचने पर सेंट जोसेफ महागिरिजा के पल्ली पुरोहित फादर कामिल हेंब्रम ने पवित्र साक्रामेंट की आराधना की और आशीष दिया। इसके बाद फादर साबरी मुत्थू एसजे ने प्रभु यीशु ख्रीस्त दिलों का राजा, विश्व का राजा विषय पर प्रवचन दिया। उन्होंने अपने प्रवचन में ºीस्तीय मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दूसरों के प्रति हमारा व्यवहार भी ºीस्त की तरह उदार एवं प्रेममय होना चाहिए। लोगों ने प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और नम्रता का जीवन जीने के लिए सबको प्रेरित किया। विकर जनरल फादर विंसेंट डेविड ने पवित्र मिस्सा बलिदान का अनुष्ठान संपन्न कराया। कार्यक्रम में फादर रिचर्ड मिरांडा, फादर जेवियर, फार जॉन ऑटोपलाकल, फादर थॉमस, फादर इनेल कोयलो सहित लगभग दो हजार लोग शामिल थे।