JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट द्वारा सीबीसीएस सिस्टम के लागू किये जाने के बाद जनवरी में पार्ट वन की सेमेस्टर वन की परीक्षा होने वाली है। इसके लिए परीक्षा फार्म भरने का कार्य किया जा रहा है। छात्रों की परेशानी को देखते हुए केयू परीक्षा विभाग द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार ऑनर्स करने वाले छात्र दो साहित्य विषय एक साथ नहीं ले सकते। यानि अगर ¨हदी ऑनर्स है तो ¨हदी जीई (जेनेरिक इलेक्टिव) पाठयक्रम में रूप में नहीं ले सकता। इसी तरह जिस विषय को आनर्स लिया गया है उस विषय को जी में नहीं लिया जा सकता। जिस विषय को आटर्स ऑनर्स प्रैक्टिकल विषय लिया गया है कि उस विषय को जीई में नहीं लिया जा सकता। एईसीसी में संस्कृत विषय को नहीं लिया जा सकता। गणित ऑनर्स के साथ जीई में स्टेटिक्स और स्टेटिक्स ऑनर्स के साथ गणित जीई कोर्स के रूप में नहीं ले सकते। इसी तरह बीए, बीएससी, बीकॉम सामान्य कोर्स के लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार डीएससी (डिसिप्लीन स्पेसिफिक कोर्स)-क्ए-एमआइएल और एइसीसी (एबिलिटी इनहांसमेंट कंपलसरी कोर्सेस) कम्यूनिकेशन में संस्कृत विषय को नहीं रखा जा सकता। जिस विषय को डीएससी -क्ए-एमआइएल लिया गया है उस विषय को डीएससी-ख्ए, डीएससी-फ्ए में नहीं लिया जा सकता। इसमें भी दो साहित्य विषय एक साथ नहीं लिया जा सकता। जिस विषय में डीएससी-ख्ए लिया गया है उस विषय को डीएससी-फ्ए में नहीं रख सकते।