-केयू की कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मंगल सिंह क्लब में हुआ

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मंगल सिंह क्लब में हुआ। शनिवार को सेमीफाइनल करीम सिटी कॉलेज बनाम एबीएम कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज बनाम एसबीएम कॉलेज चांडिल के बीच खेला गया। करीम सिटी व ग्रेजुएट कॉलेज के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें ग्रेजुएट कॉलेज की टीम विजेता रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ। गंगा प्रसाद ने खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर उनके उत्साह और मनोबल बढ़ाया। मौके पर ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला, केयू के खेल समन्वयक डॉ। आरके चौधरी, कॉलेज की शिक्षकाओं में डॉ। लक्ष्मी झा, डॉ। रागिनी भूषण, डॉ। मुकुल खंडेलवाल, पीपी सागर, डॉ। अंकुर वर्मा, डॉ। सुशीला हांसदा, प्रो। अनामिका कुमार, मल्लिका के अलावा खेल प्रभारी डॉ। मुकुल भेंगराज, प्रो। सुनीता बंकीरा, पीटीआई शांति चौधरी, उमेश सिंह व फ्रांसिस उपस्थित थे।

अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप और महासचिव बने दशरथ मंडल

बांग्ला भाषा एवं संस्कृति की रक्षा के उद्देश्य से ख्फ् जनवरी ख्0क्म् से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के मौके पर सात रात्रि बांग्ला जात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को पटमदा के बेलटांड़ स्थित वीणापाणि सेंटर में आयोजित बैठक के दौरान नेताजी सुभाष मंच का पुनर्गठन कर लिया गया। इसमें अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव दशरथ मंडल, उपाध्यक्ष वंशी दास, वृंदावन दास, सचिव चंद्रशेखर टुडू, शत्रुघ्न सिंह, कोषाध्यक्ष माणिक हालदार, सह कोषाध्यक्ष मिहिर कुमार प्रमाणिक, जगन्नाथ महतो, सलाहकार मंडली में कृष्णपद सिंह, सुधांशु महतो, संजय दास, जगदीश प्रसाद मंडल, पंचानन मिश्र, मीडिया प्रभारी कल्याण कुमार गोराई, व्यवस्था प्रभारी रंजन दास, सुनील कुमार, विक्रम सिंह, शिवप्रसाद डेविड, सुभाष दास, हृदय कुंभकार, सुभाष कर्मकार, विश्वनाथ महतो, जीतु मुर्मू, पंचानन महतो, मुरारी कुमार, लिया गया कि अगली बैठक ख्फ् दिसंबर को आयोजित की जाएगी और उससे पूर्व सभी जात्रा टीमों को आमंत्रित करने के साथ-साथ जरूरी रूपरेखा तय की जाएगी। धन्यवाद ज्ञापन पंचानन महतो ने दिया।