-डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर रही कोल्हान यूनिवर्सिटी

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर रही है। कई विभाग ऑनलाइन हो चुके हैं। आने वाले दिनों में केयू को पूरी तरह डिजिटल करने की योजना है। वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि फॉर्म फिलअप से लेकर कई कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा भी शुरू हो चुकी है। केयू की परीक्षाओं का रिजल्ट अब एसएमएस के माध्यम से छात्रों तक पहुंचने लगा है। झारखंड में अब तक कोई भी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं कर पायी है। केयू इस मामले में अन्य यूनिवर्सिटी से काफी आगे निकल गई है।

ये सिस्टम हुए ऑनलाइन

-पीजी में एडमिशन, फॉर्म फिलअप

-बीएड में सेंट्रेलाइज्ड एडमिशन व सेलेक्शन

-सभी परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन व शिकायतें

-मार्कशीट व रिजल्ट भी ऑनलाइन

-टेंडर व नियुक्ति की प्रक्रिया भी ऑनलाइन

-कई कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा

-बायोमेट्रिक्स सिस्टम से बनने लगी हाजिरी

-केयू की साइट पर डेली अपडेट नोटिफिकेशन

------------------

सीमित संसाधनों में हमने कई कार्य डिजिटल तरीके से शुरू किया है। डिजिटलाइजेशन के जमाने में केयू को चुस्त दुरूस्त करना होगा। सरकार का साथ मिला तो केयू पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी।

-डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, केयू, चाईबासा।