JAMSHEDPUR: कोल्हान विश्वविद्यालय के आगामी ख्8 को होनेवाले दूसरे कान्वोकेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिन डिग्रीधारकों को डिग्री प्रदान की जानी है उनके लिए गाउन व गेट पास का वितरण ख्म् व ख्7 नवंबर को किया जाएगा। दीक्षा समारोह का आयोजन ख्8 नवंबर को सुबह क्0.फ्0 बजे से किया जाना है। ख्म् व ख्7 को गाउन व गेट पास का वितरण सुबह 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जाएगा। गाउन के लिए क्000 रुपये सुरक्षित राशि दीक्षा समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक डिग्रीधारक को देनी होगी। बाद में यह राशि वापस कर दी जाएगी। दोनों ही दिन गाउन का वितरण टाटा कॉलेज चाईबासा स्थित न्यू विज्ञान प्रयोगशाला में किया जाएगा।

गाउन वापसी की तिथि ख्8 व ख्9 नवंबर निर्धारित की गई है। ख्8 को मैदान में बने काउंटर पर गाउन वापस किया जाएगा जबकि ख्9 को टाटा कॉलेज स्थित न्यू विज्ञान प्रयोगशाला में किया जाएगा। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दीक्षा समारोह में केवल वे अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। बिना गेट पास व सीट संख्या के कोई भी अभ्यर्थी दीक्षा समारोह में शामिल नहीं हो सकेगा। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित संख्या वाली कुर्सी पर ही बैठना होगा। कुर्सी को इधर-उधर खिसकाकर बैठने पर या किसी मित्र के पास बैठने की कोशिश पर डिग्री लेने से वंचित किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक अपनी सीट ग्रहण कर लेनी होगी।