JAMSHEDPUR:कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के दूसरे स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में इस बार वोटिंग का परसेंटेज काफी कम रहा। इस बार के चुनाव में जमशेदपुर क्षेत्र के कॉलेजों में मात्र क्भ्.भ्7 प्रतिशत वेटिंग हुई। मंगलवार को इस चुनाव में शहर के को-ऑपरेटिव कॉलेज, को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, एबीएम कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज को मिलाकर कुल ख्म्,ख्ख्7 मतदाताओं में से केवल ब्,08ब् ने ही मतदान किया। सर्वाधिक मतदान को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में व सबसे कम मतदान ग्रेजुएट कॉलेज में हुआ। पिछले वर्ष लॉ कॉलेज में सबसे ज्यादा मतदान हुआ था।

लॉ कॉलेज में सर्वाधिक

शहरी क्षेत्र के छह कॉलेजों में सबसे बेहतर मतदान प्रतिशत को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज का रहा। यहां म्0.म्7 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले वर्ष भी भ्ब् प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे कम मतदान ग्रेजुएट कॉलेज में हुआ। कुल 7फ्7ख् मतदाताओं में से केवल 7ख्7 मतदाताओं ने वोट डाले। कॉलेज में महज 9.8म् प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि पिछले वर्ष के भ्.म् प्रतिशत से अधिक मतदान इस वर्ष रहा।

कहां कितने वोटर्स और कितनी हुई वोटिंग

कॉलेज मतदाता मत पड़े प्रतिशत

को-ऑपरेटिव कॉलेज म्फ्79 8भ्0 क्फ्.फ्ख्

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज फ्8भ् ख्फ्फ् म्0.म्7

वर्कर्स कॉलेज ब्म्क्ब् 77फ् क्म्.7भ्

एबीएम कॉलेज फ्फ्फ्9 7ब्भ् ख्ख्.भ्

एलबीएसएम कॉलेज ब्क्फ्8 7म्म् क्8.भ्क्

ग्रेजुएट कॉलेज 7फ्7ख् 7ख्7 9.8म्