JAMSHEDPUR : कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के दूसरे दीक्षा समारोह को लेकर कोर कमेटी की बैठक चाईबासा स्थित प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को वीसी डॉ। आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें दीक्षा समारोह को गठित सभी समितियों के संयोजक के अलावा प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में अब तक की तैयारीं की समीक्षा की गई। कुलपति ने अब तक किये गये कार्यो पर संतोष जताया तथा कई निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि अब तक भ्00 से अधिक आमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं। शनिवार से गाउन बांटे जाएंगे। परिवहन व्यवस्था पर यह निर्देश दिया गया कि तीन बस जमशेदपुर केयू की शाखा कार्यालय से तथा एक बस को-ऑपरेटिव कॉलेज से सुबह 8:फ्0 बजे प्रस्थान करेंगी। इसमें एनसीसी कैडेट, केयू के कर्मचारी, सांस्कृतिक दल, छात्र संघ के पदाधिकारी ख्7 नवंबर को रिहर्सल के लिए प्रस्थान करेंगे। शनिवार की शाम चार बजे दोबारा बैठक की गई है। राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। रविवार को दीक्षा समारोह को लेकर कोई कर्मचारी व पदाधिकारी छुट्टी नहीं लेंगे। इस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को कार्य करने की अपील वीसी ने बैठक में की है।