-अभिभावक की मृत्यु पर बाकी प्रीमियम होगी माफ

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने बच्चों के लिए 'जीवन तरुण' नाम से नई योजना लांच की है। सिटी में यह स्कीम सोमवार से शुरू होगी। जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने बिष्टुपुर स्थित जीवन प्रकाश भवन में पत्रकारों को बताया कि यह योजना 90 दिन से 12 वर्ष के बच्चों के लिए है, लेकिन पॉलिसी की अवधि बच्चे की आयु 25 वर्ष पूरी होने तक रहेगी। न्यूनतम बीमा धन 75,000 रु। की प्रीमियम राशि 20 वर्ष तक उम्र के हिसाब से मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक किस्त में जमा की जा सकती है। खास बात यह है कि प्रीमियम भुगतान के दौरान यदि अभिभावक की मृत्यु हो जाती है, तो पालिसी बंद नहीं होगी। शेष प्रीमियम का भुगतान एलआइसी के तरफ से किया जाएगा। पॉलिसी शुरू होने के बाद दो साल या आठ साल की उम्र पूरी होने पर यदि बीमित बच्चे की मृत्यु होती है, तो अभिभावक को सभी भुगतान किए गए प्रीमियम की वापसी की जाएगी। जोखिम शुरू होने के बाद मृत्यु होने पर मृत्यु पर बीमित राशि के अलावा बोनस सहित भुगतान किया गया जाएगा। जो जमा प्रीमियम राशि का 105 प्रतिशत या वार्षिक प्रीमियम का दस गुना होगा। इसमें अधिकतम बीमाधन की कोई सीमा नहीं है। प्रेस कांफ्रेंस में जमशेदपुर मंडल के सेल्स मैनेजर एम। नाथानियल भी मौजूद थे। जमशेदपुर मंडल के नए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने 29 अप्रैल को यहां ज्वॉइन किया है। पटनायक इंदौर से आए हैं, जबकि पूर्व वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सीवी रमना का ट्रांसफर बेंगलुरू हो गया है।