छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान विश्वविद्यालय जल्द ही एमए इन एजुकेशन तथा पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड विधि पाठ्यक्रम प्रारंभ करेगा। इसके लिए केयू की कुलपति डॉ। शुक्ला माहांती ने इन दोनों कोर्स को लेकर वृहद योजना बनाने का निर्देश दिया है। अगर ऐसा होता है तो बिहार -झारखंड में एमए इन एजुकेशन का पाठ्यक्रम प्रारंभ करने वाला पहला केयू होगा। इस कोर्स की डिमांड बहुत है। यह कोर्स शिक्षक बनने को इच्छुक छात्र-छात्राओं को सहायक सिद्ध होगी। इस कारण कुलपति इस कोर्स को इसी सत्र से प्रारंभ करना चाह रही है। कुलपति का दायित्व संभालने के बाद इसे उन्होंने प्राथमिकता सूची में बताया था। अब इस कोर्स को पूरी योजना तथा नियम बनाने के लिए केयू के प्रॉक्टर डॉ। एके झा तथा सीवीसी एमए खान को अधिकृत किया है। छुट्टी के बाद दो अप्रैल को विश्वविद्यालय खुलने के बाद इस योजना का स्वरूप तय करने में तेजी आयेगी। एक सप्ताह के अंदर योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा। विधि पाठ्यक्रम के लिए भी कई छात्र संगठनों ने पहले से मांग कर रखी है। इसे भी धरातल पर उतारने की योजना है। इस संबंध में प्रॉक्टर डॉ। एके झा ने बताया कि कुलपति की ओर से दोनों पाठ्यक्रम को लेकर निर्देश प्राप्त हुआ है। इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। वृहद योजना पर दो अप्रैल के बाद कार्य प्रारंभ होगा।