-परिसंवाद सत्र के बाद लगेगी किताबों की प्रदर्शनी

JAMSHEDPUR : साहित्य अकादमी, नई दिल्ली व मिथिला सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की सुबह क्0 बजे से बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा सभागार में मैथिली परिचर्चा व राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। परिसंवाद में मैथिली साहित्य में बदलते सामाजिक चेतना अमानवीय मूल्य विषय पर संगोष्ठी होगी। इसका उद्घाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बीके दास करेंगे, जबकि झारखंड सरकार के संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय अतिथि होंगे। यह जानकारी शनिवार को गोलमुरी में मिथिला परिषद की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने दी। बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, स्वागत भाषण महासचिव ललन चौधरी, विषय प्रवर्तन डा। वीणा ठाकुर व बीज भाषण डा। अशोक अविचल करेंगे। ललन चौधरी ने बताया कि द्वितीय सत्र का शुभारंभ डा। ब्रजकिशोर मिश्र करेंगे। इस सत्र में डा। रवींद्र कुमार चौधरी, जयंत कुमार झा व अनमोल झा शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। दोपहर दो बजे से राष्ट्रीय कवि बुद्धिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें सियाराम झा सरस, विद्याधर मिश्र, डा.अमलेंदु शेखर पाठक, डा.देवकांत मिश्र, श्यामल सुमन, शांति सुमन, शिवकुमार झा आदि कविता पाठ करेंगे। इस मौके पर साहित्य अकादमी द्वारा मैथिली पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन में डा। वीणा ठाकुर, अशोक अविचल, बुद्धिनाथ मिश्र, लक्ष्मण झा, रोहित, कैलाश झा, राजेश झा, शंकर नाथ झा, रविंद्र कुमार चौधरी मौजूद थे।