-रेस्टोरेंट, बैंक, एटीएम के साथ ही होंगी सभी सुविधाएं

-डेलही इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसिट सिस्टम लि। तैयार कर रहा खाका

JAMSHEDPUR: बालीगुमा में अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनल के साथ ही शहर के मानगो बस स्टैंड का भी विकास किया जाएगा। मानगो बस स्टैंड से अभी बिहार, ओडिशा, बंगाल और उत्तर प्रदेश के लिए बसें रवाना हो रही हैं लेकिन, इसका आधुनिकीकरण होने के बाद यहां से सिर्फ शहर के लिए ही बसें चलाई जाएंगी। इस बस के आधुनिकीकरण का खाका डेलही इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसिट सिस्टम लिमिटेड तैयार कर रहा है। कंपनी ने दो ऑप्शन में मानगो बस स्टैंड का खाका तैयार किया है। पहले में दो मंजिला बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन के सामने पेश किया गया है। इसका पूरा ब्लू प्रिंट तैयार है। पहले आप्शन में आधुनिक बस स्टैंड की लागत क्0 करोड़ रुपये की आंकी गई है। दूसरे विकल्प में तीन मंजिला बस स्टैंड बनाने की योजना है। इस ऑप्शन में ऊपर के सभी फ्लोर पर व्यवसायिक कांप्लेक्स रखे गए हैं। इस इमारत की लागत फ्0 करोड़ रुपए है।

ये होंगी सुविधाएं

ग्राउंड फ्लोर : व्यवसायिक कांप्लेक्स (दुकानें), एटीएम, पेयजल, शौचालय, पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर, प्रशासनिक बिल्डिंग, रवाना होने से पहले छह बसों के खड़े होने की जगह और दो पहिया और चार पहिया की पार्किंग।

फ‌र्स्ट फ्लोर : व्यवसायिक कांप्लेक्स (दुकानें, आफिस स्पेस, बैंक, रेस्तरां आदि)।

अभी मानगो से चल रही बसें

बंगाल के लिए-- ख्0 बसें

बिहार के लिए -- ख्8 बसें

उत्तर प्रदेश के लिए -- भ् बसें

ओडि़शा--क्7 बसें

इंटरसिटी प्राइवेट बसें-- क्क्फ् बसें