-डीएसई ने बीईईओ और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया निर्देश

JAMSHEDPUR: राज्य सरकार ने प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में गर्मी की लगभग आधी छुट्टी बीत जाने के बाद अब बच्चों को मध्याह्न भोजन देने का निर्णय लिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में जारी निर्देश मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक को प्राप्त हो गया। पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने ख्ख् जिलों को सूखा क्षेत्र घोषित किया है। इसके तहत गर्मी की छुट्टी (रविवार सहित) में भी कक्षा एक से आठ के बच्चों को मध्याह्न भोजन देना है। इस आदेश का अनुपालन गुरुवार से जिले के सभी स्कूलों में शुरू हो जायेगा। मध्यान्ह भोजन के अवधि के दौरान बच्चे स्कूल आयेंगे तथा भोजन ग्रहण कर फिर स्कूल से चले जायेंगे। इस संबंध में स्कूल के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बीईईओ, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों आदि से संपर्क कर बच्चों को स्कूल बुलाने तथा उन्हें भोजन देने को सुनिश्चित करने को कहा है।