JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार माह के गर्भवती की मौत की जांच के लिए मेडिकल टीम गठित किया गया है। बीते रविवार को मानगो उलीडीह निवासी अनिल सिंह की पत्नी संतोषी पाल की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने चिकित्सक व नर्सो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा और कार्रवाई की मांग की मांग की थी। इस मामले की जांच के लिए बुधवार को एमजीएम अधीक्षक डॉ। भारतेंदु भूषण ने तीन सदस्यीय मेडिकल टीम गठित की है। यह बोर्ड 12 अप्रैल तक रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बोर्ड में गायनिक विभागाध्यक्ष डॉ। अंजली श्रीवास्तव, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ। दिवाकर हांसदा, औषधि विभागाध्यक्ष डॉ। हीरालाल मुर्मू को शामिल हैं।

मृतक के परिजनों ने एमजीएम अस्पताल के दो नर्सो पर मोबाइल पर लूडो खेलने का आरोप लगाया था। इसे देखते हुए अधीक्षक डॉ। भारतेंदु भूषण ने दोनों को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। बुधवार को दोनों नर्सो ने जवाब दिया। इसमें उन्होंने कहा है कि वे लोग लूडो नहीं खेल रही थी। बल्कि उनके मोबाइल का वॉलपेपर ही लूडो इमेज का था। इससे गलतफहमी पैदा हुई।