-सीबीएमडी और स्वदेशी जागरण मंच की ओर से किया जा रहा है आयोजन

JAMSHEDPUR: भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) व स्वदेशी जागरण मंच की ओर से संडे से गोपाल मैदान में क्ख्वें स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। आठ से क्भ् मार्च तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले का इनॉगरेशन स्वदेशी जागरण मंच के नेशनल कन्वेनर अरुण ओझा करेंगे। इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय, एमपी विद्युत वरण महतो को सीबीएमडी के मुरलीधर केडिया प्रेजेंट रहेंगे। सैटरडे को गोपाल मैदान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। इस दौरान मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मंजू ठाकुर, सुबोध श्रीवास्तव, अनिल राय व जेकेएम राजू प्रेजेंट थे।

बनाए गए हैं ख्8भ् स्टॉल

बंदेशंकर सिंह ने बताया कि स्वदेशी मेला में ख्8भ् स्टॉल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंट्री के डिफरेंट स्टेट्स से करीब ख्00 हैंडीक्राफ्ट स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा बिल्डर्स, फर्नीचर व फूड स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। स्वदेशी मेला में राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, बंगाल, गुजरात सहित अन्य एरिया से आए लोग भी अपने स्टॉल लगाएंगे। इसमें आयडा, कृषि विभाग व मत्स्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा।

बनेगा थीम पैवेलियन

बंदेशंकर सिंह ने बताया कि इस साल लोगों के बीच अवेयरनेस क्रिएट करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच द्वारा कम जगह में सब्जी और मेडिसिनल प्लांट्स से संबंधित एक थीम पैवेलियन भी बनाया जा रहा है। इसके आलावा सहज योग, साईं धाम, ब्रह्मकुमारी व नवजीवन संस्था द्वारा भी प्रोग्राम की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला में रोजाना कल्चरल प्रोग्राम व डिफरेंट टॉपिक्स पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।