-शहर के विभिन्न बंगभाषी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

JAMSHEDPUR: शहर के तमाम बंग भाषी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिले के डीसी डॉ। अमिताभ कौशल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें बांग्ला भाषा को पूर्ण रूप से द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य में ब्ख् प्रतिशत बांग्लाभाषी रहते हैं और अपने को ठगे व अपमानित महसूस कर रहे हैं। ख्0क्क् में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने संताली और बांग्ला भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मंजूरी दी थी, परंतु आज तक इसे वास्तविक रूप से लागू नहीं किया गया है। मांग की गई कि स्कूलों में बांग्ला के शिक्षक नियुक्त किए जाएं।

बांग्ला में हो काम-काज

एनसीईआरटी के मुताबिक राज्य सरकार बांग्ला भाषा की पुस्तकें छपवाए और स्कूलों में बंटवाए। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में बांग्ला भाषा में उद्घोषणा की जाए। झारखंड दूरदर्शन व रेडियो स्टेशन से बांग्ला के कार्यक्रम प्रसारित किए जाएं। सरकारी कामकाज में भी बांग्ला भाषा का प्रयोग किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अमल संघ के संदीप सिन्हा, बंगभाषी समन्वय समिति के नेपाल चंद्र दास, विश्वजीत मंडल, बांग्ला भाषी एकता मंच के प्रशांत बनर्जी, पल्लव दलाल, राजीव साव, मृणमय सुर, अपर्णा गुहा, विश्वजीत मंडल, डॉ। वीरेन महतो, संजय राय, देवाशीष लाहिरी, मनोरंजन सरकार, राजेश राय व अरूप मजूमदार सहित अन्य लोग शामिल थे।