-एमजीएम हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी

-बिजली चोरी की सजा काट रहा है अमित कुमार गुप्ता

JAMSHEDPUR : बिजली चोरी के आरोप में सजा के दौरान एमजीएम हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवा रहा एक कैदी संडे को अपने बेड से दो घंटे तक गायब रहा। इसे लेकर हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मची रही। बाद में वह वापस लौटा तो देर शाम उसे हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.जानकारी के मुताबिक अमित कुमार गुप्ता की आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री है। वहां चोरी की बिजली का यूज करने के मामले में पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था। बाद में पेट दर्द की शिकायत पर उसका एमजीएम हॉस्पिटल के आईसीयू में ट्रीटमेंट चल रहा था। रोज वह इंट्री कर बेड से जाता था। संडे को बिना इंट्री के ही वह गायब हो गया। काफी तलाश के बाद न तो उसका कुछ पता चला न ही उसके सुरक्षाकर्मी का। बाद में सुरक्षाकर्मी पहले लौटा और बाद में कैदी। उसका कहना था कि टॉयलेट के लिए वह गया था। बाद में उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

-------------

सीबीआई जांच की मांग को लेकर 26 को धरना

-राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ ने बैठक कर लिया निर्णय

GHATSHEELA : जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी सीआईएसएफ़ मैदान में रविवार को राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सबसे पहले सांसद विद्युत वरन महतो को धन्यवाद दिया गया। उन्होंने संसद में कमल सिंह के चिटफंड का मामला उठाया और जादूगोड़ा के हजारों चिटफंड पीडि़तों को न्याय दिलाने की पहल की। बैठक में संघ को और मजबूत करने और नयी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि ख्म् मार्च को जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय में एकदिवसीय धरना दिया जाएगा और डीसी से सीबीआई जांच और कमल सिंह की गिरफ्तारी की मांग करेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ द्वारा आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मौके पर अमित कारवा, बीएम अरुण, ज्योतिका चक्रवर्ती, सरस्वती कारवा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।