JAMSHEDPUR: पॉलीथिन के खिलाफ चल रहे अभियान में अब उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शहर में एक मिनी मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। इस मिनी मैराथन का नाम पर्या थन रखा गया है। इस मिनी मैराथन में क्म् सितंबर को जमशेदपुर दौड़ेगा। गौरतलब है कि पॉलीथिन के खिलाफ जिला जन संपर्क विभाग एक हफ्ते से अभियान चला रहा है। विभाग इस अभियान को जन-जन से जोड़ने में कामयाब हो गया है। अब तक इस अभियान से छात्र, सब्जी दुकानदार, मानगो रोड नंबर एक के दुकानदार, साहित्यकार आदि जुड़ चुके हैं। क्म् सितंबर को विश्व ओजोन दिवस है। इस मौके पर शहर के युवाओं संग पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए मिनी मैराथन यानी पर्या-थन की योजना बनाई गई है। उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर इस मिनी मैराथन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस मिनी मैराथन को सफल बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती गई है। साथ ही अधिकारियों की एक आयोजक समिति बनाई गई है।

अधिकारियों के साथ बैठक

मिनी मैराथन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार को जिला जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार ने जेआरडी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुकुल चौधरी, बगीचा सिंह , हसन इमाम सहित टाटा स्टील खेल विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ओजोन सतह सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी विकिरणों से हमारी रक्षा करती है। साथ ही पारिस्थितिकी को संतुलित करती है परंतु इस ओजोन सतह का क्षरण हो रहा है। पॉलीथिन जैसे प्लास्टिक उत्पाद जनित प्रदूषण ओजोन परत के क्षरण का एक बड़ा कारण हैं। इसीलिए मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। दो अक्टूबर को नो पॉलीथिन डे मनाया जाएगा।