-बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन को मिले 194 वोट

-घोषणा होते ही अबीर गुलाल व पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

JAMSHEDPUR: नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकाम इम्पलाइज (एनएफटीई) ने ख्भ्क् वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज कराई। निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन ने क्9ब् वोट हासिल किये। वहीं फेडरेशन ऑफ नेशनल टेलीकॉम ऑर्गेनाइजेशन को ख्ब् वोट हासिल हुए। भारतीय टेलीकॉम इम्पलाइज यूनियन को मात्र क्भ् वोट ही मिले। कुल ख्0 वोट अन्य यूनियनों को हासिल हुए जबकि दो वोट रद्द हुए। मतगणना सुबह 9 बजे से दोपहर क्ख् बजे तक मानगो स्थित बीएसएनएल के ऑफिस में हुई। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में लेबर फॉरमेटिक ऑफिसर, चाईबासाप्रहल्लाद कुमार तिवारी व काउंटिंग टीम इंचार्ज वीएम कंठ उपस्थित थे। क्0 मई को कोल्हान के क्फ् जगहों पर कुल भ्ख्फ् वोटरों ने मतदान किया था।

खुशी का इजहार

मानगो स्थित बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार दोपहर करीब क्ख् बजे चुनाव परिणाम की घोषणा हुई। घोषणा होते ही नेशनल फेडरेशन आफ टेलीकॉम इम्पलाइज के सदस्य एक दूसरे को जीत की बधाई देने लगे। गले लगाकर अबीर-गुलाल लगाया। जमकर आतिशबाजी भी हुई। फिर नेशनल सेकेट्री केके सिंह के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में कर्मचारी बाराद्वारी स्थित बीएसएनएल ऑफिस पहुंचे। वहां भी ढोल-नगाड़ों के बीच अबीर-गुलाल लगाया गया व आतिशबाजी की गई। वहां से जुलूस निकलकर गोलमुरी, फिर गरमनाला स्थित बीएसएनएल ऑफिस पहुंचा। यहां एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों को बधाई दी गई।

यूनियन की मान्यता के लिए हुआ था चुनाव

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में राष्ट्रीय स्तर पर यूनियन की मान्यता के लिए बीते मंगलवार को मतदान हुआ था। वैसे तो बीएसएनएल में क्9 यूनियनें हैं, लेकिन मुख्य रूप से नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इम्प्लाइज यूनियन व बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के बीच मुकाबला था।