रात को बिजली नहीं होने से चोरी की घटना में वृद्धि

मंगलवार को विद्युत कार्यालय में ग्रामीणो का हंगामा

JADUGORA: जादूगोड़ा में विगत क् महिना से विद्युत व्यवस्था लगभग चरमरा गयी है। रात अक्सर दिन बिजली काटे जाने से चोरों की चांदी हो गयी है। रात को घर के बाहर खड़ी गाडि़यों की कभी टायर तो कभी कोई पा‌र्ट्स की प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं चोरी हो रही है। विगत दिनों जादूगोड़ा के प्रसिद्ध व्यवसायी के घर के सामने खड़ी नयी टेम्पो का दोनों टायर चोरों ने रात के अंधेरा का फायदा उठाकर चोरी कर ली। दुकानों के बाहर लगे सीएफएल बल्ब की चोरी तो आम बात हो गयी है। लोगों ने बताया कि क्भ् दिन पहले एसडीओ विद्युत विभाग का तबादला हो गया है। इसके कारण यहां काम कर रहे कर्मचारियों मे भी कोई जवाबदेही नहीं रह गई है। वहीं पूरे क्षेत्र मे लगभग क्0 घंटा भी बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे व्यवसायी और स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने किया हंगामा

मंगलवार को विद्युत विभाग के मुरमु कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में विद्युत नहीं होने के कारण बिल का भुगतान करने आए ग्रामीणो ने जोरदार हंगामा किया। बिजली नहीं होने के कारण बिल भुगतान में भी काफी देर हो रही थी। वहीं जमशेदपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स जादूगोड़ा शाखा के सदस्यों का कहना है की जादूगोड़ा मे विद्युत व्यवस्था का हाल एकदम बेहाल है। रात को बिजली नहीं होने के कारण चोरी की घटना मे वृद्धि हो गयी है। इससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही चेम्बर के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर यहां के बिजली कर्मचारियो पर कारवाई की मांग करेंगे। विद्युत विभाग के बड़ा बाबू सरोज कुमार का कहना है कि फ्फ्000 के लाइन मे खराबी के कारण बिजली व्यवस्था में बाधा आ रही है।