-मानगो बस स्टैंड से हैं गिनी-चुनी AC buses

-Passengers को हो रही परेशानी

JAMSHEDPUR : जब सूरज आग उगल रहा हो और सर का पसीना पैरों तक पहुंच रहा हो और ऐसे में कहीं जाना हो और सफर एसी बस में हो जाए तो क्या कहने। लेकिन जरा ठहरें, गर्मी और लगन सीजन सीजन की वजह से शायद आपकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो। इन दिनों एसी बसेज के रिजर्वेशन में खूब मारामारी है।

कम है ऑप्शन

सिटी के बाहर जाने के लिए मानगो बस स्टैंड से केवल गिनी-चुनी ही एसी बसेज अवेलेबल हैं। रांची और पटना को छोड़ कर दूसरे डेस्टिनेशन्स के लिए यह ऑप्शस नहीं है। राजधानी ट्रैवेल्स, शिवशक्ति ट्रैवेल्स जैसी गिनी-चुनी ट्रैवेल एजेंसीज ही एसी बस सर्विस प्रोवाइड करा रही हैं। हालांकि, गौरव ट्रैवेल्स के भी कई एसी बसेज अवेलेबल हैं, लेकिन इनका किराया दूसरी बसेज के मुकाबले करीब दो गुणा ज्यादा है। इस वजह से लोग दूसरी बसेज पर ही ि1डपेंडेंट रहते हैं।

है पीक सीजन

राजधानी ट्रैवेल्स के बुकिंग एजेंट ने बताया कि इन दिनों एसी बसेज का पीक सीजन है। उन्होंने बताया कि लगन तो चल रहा ही है साथ ही गर्मी भी बेशुमार है। जिसके चलते इन दिनों एसी बसेज में रिजर्वेशन को लेकर खासी मारामारी चल रही है।