JAMSHEDPUR: मानगो जलापूर्ति योजना के तहत डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल नर्सिंग के पास क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का रिपेय¨रग होने के कारण आज 14 मार्च से 16 मार्च तक 11 बस्तियों के 6000 घरों में जलापूर्ति ठप्प रहेगी। जानकारी देते हुए पीएचईडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जलापूर्तिमानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियन अस्पताल के पास पाइप फटने से बर्बाद हो रहे पानी को रोकने के लिए पाइप को दुरुस्त करने के लिए तीन दिनों तक जलापूर्ति नहीं की जाएगी। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के कारण पानी का बहाव हो रहा था। जिसके कारण 11 बस्तियों में कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति होती थी। जानकारी मिलने के बाद पेयजल एवं स्च्च्छता विभाग ने निर्णय लिया है कि खराबी को ठीक करने के लिए आज से काम शुरू कर रही है। मानगो के 11 बस्तियों के 6000 घरों में 14 से 16 मार्च तक जलापूर्ति नहीं होगी। प्रभावित बस्तियों में शंकोसाई रोड नंबर एक, रोड नंबर दो, रोड नंबर तीन, रोड नंबर चार तथा शंकोसाई रोड नंबर पांच, सुभाष कॉलोनी, संजय पथ, लक्ष्मण नगर, कालिकानगर, तिर्की मैदान आदि शामिल हैं।

बागबेड़ा में जुस्को से टैंकर से जलापूर्ति शुरू

गर्मी आते ही बागबेड़ा क्षेत्र में पानी की समस्या शुरू हो गई। पानी की समस्या को दूर करने के लिए रविवार से बागबेड़ा क्षेत्र में जुस्को द्वारा टैंकर से जलापूर्ति करना शुरू कर दिया है। जलापूर्ति का शुभारंभ जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा, धर्मेंद्र चौहान ने संयुक्त रूप से पानी वितरण कर किया। जानकारी हो कि पिछले दिनो पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त सूरज कुमार से मिलकर बागबेड़ा, कीतडीह, धाधीडीह क्षेत्र की गंभीर पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए सीएसआर के तहत तारापुर कंपनी और जुस्को से टैंकर द्वारा जलापूर्ति कराने की मांग की थी। उपायुक्त के आदेश पर जुस्को द्वारा आज रविवार से टैंकर केा माध्यम से जलापूर्ति शुरू कर दी। रविवार को पोस्तूनगर, हरिजन बस्ती मे पानी का वितरण किया गया। जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि क्रमबद्ध तरीके से सभी पंचायतों में टैंकर से जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने इस शुभ कार्य के लिए उपायुक्त सूरज कुमार व जुस्को को धन्यवाद दिया। पानी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिमा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, नीरज सिंह, पूर्व मुखिया राज कुमार, वार्ड सदस्य सुरेश निषाद, संजय कुमार, संगीता देवी आदि शामिल थीं।