-छात्रों ने ग्रामीण बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) की एनएसएस शाखा की ओर से कपाली गांव में चलाए जा रहे एक सप्ताह (ख्म्-फ्क् दिसंबर) के कैंप का समापन गुरुवार को हुआ। इस दौरान गांव के प्राइमरी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इनके मनोरंजन के लिए एनएसएस के भ्0 कार्यकत्ताओं की टीम द्वारा म्यूजिकल चेयर, क्वीज, रेसिंग व कई अन्य तरह की खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान म्यूजिक टीम की ओर से कई प्रेरणादायक गीत गाए गए। समापन समारोह में कॉलेज के पिंसिपल मो। जकारिया के अलावा कई अन्य गणमान्य प्रोफेसर भी उपस्थित थे। इनके कुशल मार्गदर्शन में एनएसएस के कैडर्स ने गांव के लोगों को समाज की महत्वपूर्ण पहलूओं से अवगत कराया गया, जो उनके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। मौके पर मुखिया भवानी सिंह सरदार भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में एनएसएस की कॉलेज शाखा द्वारा गांव के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों, लड़कियों के बीच गुल्लक और बुजुगरें के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। एनएसएस प्रोग्रामिंग हेड एसके अनवर अली और सैयद साजिद परवेज ने एक सप्ताह में गांव के सर्वेक्षण कार्य के दौरान छात्रों द्वारा तैयार की गई रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ एमडी रियाज, शफीउल्लाह अंसारी, आफताब आलम, अफसर काजमी, जाहिद परवेज, निदा जकरिया आदि का योगदान सरहनीय रहा।

गोलपहाड़ी पूजा मैदान में कल्चरल प्रोग्राम

दुर्गा पूजा कमेटी गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी की ओर से गुरुवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका लोगों ने जमकर लुप्त उठाया। मौके पर बतौर अतिथि आजसू नेता स्वपन सिंहदेव उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमेटी के सुशांतो भंडारी, संतोष पांडे, महेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुशांत सिंह समेत अन्य ने सहयोग किया।