फायदा उठाने में पीछे नहीं

सिटी के यंगस्टर्स के लिए यह मौका काफी खास होता है। परचेज करने वाले कस्टमर्स में मेक्सिमम यंगस्टर्स हैं जो पॉकेट मनी से अपने पसंद की ब्रांड का ड्रेस व एसेसरीज खरीद रहे हैं। कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स इसकी फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं। वे इन ऑफर्स का मेक्सिमम फायदा उठाना चाहते हैं ताकि कॉलेज स्टार्ट होते ही ब्रांडेड ड्रेसेज से लोगों पर अपना इंप्रेशन जमा सके।

क्यों लगती है सेल?

सिटी में लोकल शॉप के शॉपकीपर्स का कहना है कि इस टाइम मार्केट में कस्टमर की फूट स्टेपिंग दूसरे सीजन के कंपेयर कम होती है। वे इस सिजन में शॉपिंग को ज्यादा प्रीफर नहीं करते। उन्हें अट्रैक्ट करने के लिए डिफरेंट स्कीम्स व ऑफर दिए जाते हैं। वहीं वूडलैंड ब्रांड के स्टोर मैनेजर पीएन सिंह का कहना है कि ब्रांडेड ड्रेसेज में हर साल नए स्टॉक आते हैं ऐसे में स्टॉक ज्यादा होने से पुराने स्टॉक को फ्रेश के साथ रिह्रश्वलेस करना पड़ता है। पुराने स्टॉक को सेल करने के लिए ऑफर्स लगाए जाते हैं ताकि कस्टमर्स भी खुश हो जाए और साल भर का स्टॉक भी खत्म हो जाए।

Report by: Neha Verma