-दलालों पर अंकुश लगाने के रेलवे ने उठाया कड़ा कदम

CHAKRADHARPUR: रेलवे ने दलालों से समस्या से निपटने के लिए अपने ऑनलाइन टिकट बु¨कग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत आईआरसीटीसी में छह बदलाव किए गए हैं। नए नियम के तहत ऑनलाइन टिकट बु¨कग के वक्त आप एक लॉग इन के तहत सिर्फ एक ही बु¨कग कर पाएंगे। यानी एक लॉग इन से एक दिन में एक ट्रेन की टिकट ही बुक करायी जा सकेगी। यानी व्यस्त समय में एक टिकट बुक कराने के बाद बु¨कग सत्र समाप्त हो जाएगा। बता दें कि यह नियम वापसी की टिकट लेने पर लागू नहीं होगा। रेल मंत्रालय ने इस बारे में रेलवे के सभी जोन में यह सूचना जारी की है। इस नए बदलाव में ऑनलाइन बु¨कग के वक्त आपको एक लॉग के साथ एक बु¨कग का अधिकार होगा। उसके बाद दूसरे टिकट के लिए आपको पहले लॅाग आउट करना होगा। यह पाबंदी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ई टिकट की बु¨कग करते समय लागू होगी। ज्ञात हो कि यात्रियों को तत्काल और प्रीमियम ट्रेनों के टिकट रद्द करने पर रेलवे उन्हें पूरा पैसा वापस करेंगी। इसके लिए रेलवे 1 जुलाई से रिफंड की व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके अलावे रेलवे ने प्रीमियम ट्रेन का टिकट 15 दिन पहले के बजाए 30 दिन पहले करने करने का फैसला किया है। जिसकी बु¨कग टिकट ¨वडो से भी करायी जा सकती है।

--------

अंजुमन की बैठक आज

CHAKRADHARPUR: मुस्लिम सेन्ट्रल अंजुमन चक्रधरपुर की एक बैठक गुरूवार को अंजुमन के कार्यालय में होगी। अंजुमन के महासिचव मोहम्मद तजम्मुल हुसैन ने बताया कि क्8 जुन से शुरू होने वाले पवित्र रमजान महिने से पूर्व मुस्लिम बस्तियों की साफ सफाई, बिजली पानी की स्थिति को बेहतर करने एवं जकात फंड पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही नये सदस्यों को अंजुमन की सदस्यता दी जाएगी। अंजुमन की बैठक में सभी अधिकारी एवं सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की गई।