JAMSHEDPUR: लौहनगरी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल कैंपस में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इसका टेंडर निकाला गया है। इसकी पहली बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें परचेज कमेटी के सदस्य व टेंडर करने वाले सदस्य शामिल हुए। अस्पताल प्रबंधन की ओर से ऑक्सीजन प्लांट व गैस पाइल लाइन सप्लाई करने के लिए एक ही टेंडर निकाला गया है पर कुछ सदस्यों का कहना था कि दोनों का टेंडर अलग-अलग होने चाहिए। ऑक्सीजन प्लांट व गैस पाइप लाइन के लिए करीब 13 लोगों ने टेंडर भरा है। इसमें आठ लोग बैठक में उपस्थित हुए। ऑक्सीजन प्लांट बैठ जाने से मरीजों को ऑक्सीजन के लिए दिक्कत नहीं होगी। इसकी सप्लाई गैस पाइप लाइन से होगी। फिलहाल ऑक्सीजन बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है। वहीं पाइप लाइन की सुविधा भी नहीं है जिसके कारण सिलेंडर के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन चढ़ाया जाता है। बैठक में अधीक्षक डॉ। एसएन झा, उपाधीक्षक डॉ। नकुल प्रसाद चौधरी, डॉ। अंजली श्रीवास्तव, डॉ। दिवाकर हांसदा, डॉ। अजय कुमार सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।

ड्रेनेज सिस्टम हो रहा दुरुस्त

एमजीएम में हर साल बरसात का पानी घुस जाता है। इससे पूरे वार्ड में पानी भर आता है। इसे देखते हुए अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए पाइप लाया गया है। जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने का निर्देश दिया गया है।