जमशेदपुर (ब्यूरो): कला, रंगमंच एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के तत्वावधान में झारखंड की लुप्त होती पौराणिक कला &सोहराई&य पेंटिंग के संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित 3 दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। तुलसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक संदीप मुरारका ने प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रतिभागियों को बताया

उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि कैसे सोहाराई पेंटिंग को अपनाकर आर्थिक और कलात्मक विकास कर सकते हैं। उन्होंने दीपावली के पूर्व एक और कार्यशाला आयोजित कर मिट्टी के घड़े, गमले, दीये और कलश जैसे मिट्टी के सजावटी सामानों पर सोहराई पेंटिंग कलाकृति के माध्यम से सोहराई पेंटिंग को घर-घर पहुंचाने की बात कही। समारोह का संचालन मंत्री विजय भूषण ने किया जबकि कार्यशाला की बारीकियों की जानकारी चित्रकला विधा सह प्रमुख चन्दन जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन विधा प्रमुख सुभाश्री सेन राय ने दिया। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सोहराई पेंटिंग के विशेषज्ञ सुनाराम सोरेन और प्रशिक्षक सहयोगी के रूप में सुचिता बासु, टीकम दास, सोमा बेउरा, शशि सिंह एवं सुनीता तिवारी मौजूद थीं।

बैठक में आज उठेगा पानी का मुद्दा

जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन एवं उप प्रमुख शिवकुमार हांसदा के नेतृत्व में बागबेड़ा के पोस्तो नगर एवं रामनगर आंगनबाड़ी केंद्र एवं जल मीनार का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों ने जलमीनार से पानी नहीं आने की शिकायत करते हुए टैंकर से पानी उपलब्ध करवाने की जरुरत बताई। प्रमुख पानी सोरेन ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली पंचायत समिति की विभागीय बैठक में वे जल मीनार को ठीक कराने एवं चापाकल की मरम्मति की बात रखेंगी। वर्तमान में जुस्को और तारापोर एंड कंपनी से बस्ती वासियों के बीच टैंकर से पीने का पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही पोस्तो नगर आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त सेविका को बहाल करने हेतु सीडीपीओ से बात करने को भी कहा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव, किशोर सिंह, सुनील गुप्ता, श्वेता जैन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भवनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।