-नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में आज से किया गया शामिल

-एक वैक्सीन से पांच बीमारियों से हो सकेगी सेफ्टी

JAMSHEDPUR: नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत ख्म् फरवरी से एक नई वैक्सीन पेंटावलेंट को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। इस एक वैक्सीन से बच्चे को पांच खतरनाक बीमारियों डिप्थिरिया, परट्यूसिस, टेटनस, हेपेटाइटिस बी व हिब से बचाव हो सकेगा। डीपीटी (डिप्थिरिया, परट्यूसिस व टेटनस) व हेपेटाइटिस बी रूटीन इम्यूनाइजेशन के पार्ट तो थे ही अब इसमें हिब वैक्सीन को जोड़ा गया है और इस कॉम्बिनेशन को ही पेंटावलेंट कहा जाता है। इस वैक्सीन की ओपन मार्केट में कीमत करीब चार हजार रुपए है, जिसे गवर्नमेंट हॉस्पिटल में फ्री दिया जाएगा। इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर डॉ। महेश्वर प्रसाद ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कीसहिया व एएनएम को पेंटावलेंट की ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा थर्सडे को जुगसलाई स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में इसकी शुरु होगी और मीडिया वर्कशॉप का भी आयोजन होगा। इसके अलावा ह्यूम पाइप रोड स्थित ओल्ड सीएचसी बिल्डिंग में भी प्रोग्राम होगा। इस वैक्सीनेशन की शुरूआत डेढ़ महीने के बच्चे से होगी।

तीन डोज से होगी भ् बीमारियों से बचाव

डॉ प्रसादन ने बताया कि पहले भ् कैटेगरी की डिजीज के लिए अलग-अलग वैक्सीन लगाए जाते थे, लेकिन अब केवल एक ही वैक्सीन लगायी जाएगी। यदि बच्चे को तीनों डोज रेग्यूलर बेसिस पर नहीं लग सके हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है। डोज छूटने पर एक साल से पहले कभी भी टीका लगवाया जा सकता है। इसके तहत पहला डोज डेढ़ माह में, दूसरा ढाई माह में व तीसरा और आखिरी डोज साढ़े तीन माह में लगेगा।