-प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे के एईएन को प्रमंडलीय रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन सौंपा

-जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू करने का मिला आश्वासन

GHATSHILA: रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार की जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे के एईएन मो। वसीम को प्रमंडलीय रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। एईएन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए तापस चटर्जी ने कहा कि खडगपुर डिवीजन में पड़ने वाले झारखंड राज्य के आठ स्टेशनों के साथ रेल प्रशासन हमेशा सौतेला व्यवहार करता रहा है। वहीं बंगाल के छोटे-छोटे स्टेशनों की सुंदरता एवं रख-रखाव पर काफी ध्यान दिया जाता है। जबकि घाटशिला स्टेशन राजस्व के मामले में काफी च्च्छा है। इसके बावजूद यहां सड़क से लेकर शौचालय तक की स्थित काफी खराब है।

फुट ओवरब्रिज का हो निर्माण

इसके अलावा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि गोपालपुर रेलवे फाटक के उतर दिशा में जहां शिवालय बना है, वहां आने-जाने के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है। इसलिए वहां एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाय। साथ ही व्हील चेयर की व्यवस्था की जाए और गोपालपुर एवं काशीदा फाटक के समीप टिकट काउंटर खोला जाय। इससे राजस्व की वृद्धि होगी तथा स्टेशन के बाहर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शैचालय का निर्माण किया जाय। साथ ही अन्य कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। धरना देने वालों में मुख्य रूप से बबला शर्मा, शेख फारुख, प्रदीप कुमार मजूमदार, राजेश मंडल, गोपाल नायक, बापन नामात, अभिजीत नामाता, सुमीत बेहरा व माताल मुंडा आदि शामिल थे।