-संस्कृत विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ एसएन पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई

-गर्मी छुटटी के बाद सभी कक्षाएं एक साथ 10.30 बजे से चलेंगी

CHAIBASA: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के पीजी डिपार्टमेंट में वीसी के निर्देश के बाद बुधवार को संस्कृत विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ एस एन पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी विभागों की कक्षाएं एक समय करने पर चर्चा की गई। पांडेय ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कुछ विभाग सुबह 7 से 8 बजे और कुछ विभाग साढ़े दस बजे से कक्षाएं शुरू करती हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि गर्मी छुट्टी के बाद सभी कक्षाएं एक साथ साढ़े दस बजे से चलेंगी। वर्तमान समय में ¨हदी, भौतिक, दर्शन शास्त्र एवं जनजातीय भाषा की कक्षाएं सुबह 7 बजे से संचालित होती हैं। दस-बारह दिन तक यह कक्षाएं चलेंगी और उसके बाद सभी एक साथ चलेंगी।

नोटिस उपलब्ध कराएं

बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आने वाली नोटिस सभी विभागाध्यक्षों तक उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी। कई बार सूचना नहीं मिलने के कारण विभागाध्यक्ष अनुपस्थित रहते हैं जिससे वीसी नाराज होते हैं। इसलिए निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को समय से पहले लिखित जानकारी मिले, ताकि सभी बैठक में उपस्थित रहे। इसके अलावा विभागाध्यक्षों की बैठक ख्ब् मई को इतिहास विभाग में दिन के क्ख् बजे होने की जानकारी दी गयी। इस मौके पर डॉ रवींद्र सिंह, डॉ आशा मिश्रा, डॉ शशिलता, डॉ आरएस दयाल समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।