-को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी मिले एसडीओ से

-कैंपस में तैनात रही पुलिस, माहौल खराब नहीं होने देने की बात कही प्रिंसिपल ने

JAMSHEDPUR(11 March): को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस के बिगड़ते माहौल को देखते हुए बुधवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने एसडीओ प्रेम रंजन से मुलाकात की। डॉ रजी ने बताया कि एसडीओ ने उन्हें कॉल कर बुलाया था। इस मीटिंग में कैंपस में पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई। जिसे मान लिया गया और कैंपस में पुलिस की तैनाती कर दी गई। मंगलवार की घटना को देखते हुए प्रिंसिपल चैंबर के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और चैंबर के एंट्री प्वॉइंट यानी ग्रिल पर ताला लगा दिया गया था।

टीचर्स के अटेंडेंस रिपोर्ट पर भी हुए सख्त

न सिर्फ स्टूडेंट्स के बल्कि टीचर्स के भी अटेंडेंस रिपोर्ट को लेकर प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी सख्त दिखे। उनका कहना था कि वीसी के आदेश के अनुसार सभी टीचर्स को क्लास वाइज अटेंडेंस तैयार करना है। अभी तक इसे पूरी तरह से फॉलो नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कैंपस के माहौल को सही करने के लिए टीचर्स को आगे आने के लिए कहा।

बार-बार कैंपस में तोड़फोड़ को देखते हुए यहां पुलिस पिकेट की जरूरत थी। सुबह एसडीओ ने बुलाया और मैंने सारी बात बताई। अब अगर कोई गलत हरकत करेगा, तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा।

- डॉ एसएस रजी, प्रिंसिपल को-ऑपरेटिव कॉलेज