बनाई गई थी special team
सिटी में पिछले कुछ मंथ में चोरी के इंसिडेंट में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने बिष्टुपुर थाने के अफसर इंचार्ड अवध कुमार यादव के लीडरशिप में पुलिस की स्पेशल टीम का बनाई थी। इस टीम में कदमा थाना प्रभारी राजू को भी शामिल किया गया था। दोनों थानों को ऑफिसर इंचार्ज ने मिल कर रेड किया। बिष्टुपुर के ओसी अवध यादव बताते है कि सिक्रेट इंफॉर्मेशन पर पुलिस ने कदमा भाटिया बस्ती में शंकर मुंडा नामक युवक के रेसिडेंट पर रेड कर उसे अरेस्ट किया। उसके कहने पर आदित्यपुर कल्यापुरी के रहने वाले लक्ष्ण्मण बहादुर एवं मानगो दाईगुट्टु के श्याम उरमा को अरेस्ट किया गया। इनके रेसिडेंस से एप्रॉक्सिीमेट दो लाख के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को सीज किया गया।

सीज किया गया
दो लार्ज स्क्रीन के एलइडी टीवी, तीन लैपटॉप, तीन स्मार्ट फोन, म्यूजिक सिस्टम, कैमरा के अलावा दो चांदी के चेन और सोने के ऑरनामेंट भी शामिल है।

Report by : jamshedpur@inext.co.in