-गुरुवार देर रात की है घटना

-आसपास के लोगों ने दिखाई हिम्मत, दबोचा

JAMSHEDPUR: गुरुवार की देर रात सीएम रघुवर दास के एग्रिको आवास से कुछ ही दूरी पर ट्रैफिक सिग्नल गोलचक्कर के सामने स्कूटर सवार महिला प्रफुल्लो पटेल से पर्स की छिनतई करने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी रवि और बंटी शामिल है। दोनों की गिरफ्तारी घटना के बाद दबोचे गए गुलशन कुमार की निशानदेही पर की गई है।

चेन खींचने का प्रयास किया

बिरसानगर जोन संख्या तीन के निवासी सुरेश कुमार पटेल अपनी पत्‍‌नी प्रफुल्लो पटेल और बेटी के साथ डिजनीलैंड मेला से स्कूटर पर सवार होकर वापस बिरसानगर आवास लौट रहे थे। जैसे ही एग्रिको ट्रैफिक सिग्नल रोड के पास वे लोग पहुंचे, पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। वाहन पर सवार तीसरे युवक ने स्कूटर की पिछली सीट पर बैठी सुरेश पटेल की पत्‍‌नी के पास से मौजूद पर्स को झपट्टामार छीनने लगे। गले से सोने की चेन खींचने का प्रयास किया। छीना-झपटी में ही पर्स का बेल्ट टूट गया। छिनतई करने वाला झटका लगने के कारण पल्सर से जमीन पर गिर गया। महिला और उसकी बेटी के शोर-शराबे पर आस-पास से गुजरने वाले लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से युवक को दबोच लिया। यह देख उसके दो सहयोगी बाइक से भाग निकले। महिला से छीनी गई पर्स युवक के पास से बरामद किया गया। इसकी सूचना सिदगोड़ा थाने की पुलिस को दी गई। युवक की निशानदेही पर उसके सहयोगी पकड़ लिए गये।