GHATSHILA: । गुराबन्धा थाना क्षेत्र के पॉवड़ा पहाड़ी पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के कई डंपिंग यार्ड और ठिकाने को नष्ट कर दिया है। साथ हीं भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री आदि बरामद किया है। पुलिस और सीआरपीएफ के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली है। सीआरपीएफ और पुलिस ने पॉवड़ा पहाड़ के जंगल से भारी मात्रा में नक्सलियों के डेटोनेटर ख्ब् पीसए फ्यूज ब् पीसएनट ख् किलोए बैट्री भ् पीसए फिटकिरीए जूता ए मौजा केमिकल कंटेनर बरामद किए हैं। इन विस्फोटकों के सहारे नक्सली इलाके में भारी तबाही मचाने की प्लानिंग कर रहे थे। सर्च अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ क्9फ् बटालियन चार्ली कम्पनी के सहायक कमाण्डेंट कमलेश कुमार एवं गुराबन्धा थाना के ए एस आई अनंत कुमार कुजूर कर रहे थे। सर्च ऑपरेशन जियानए महेशपुरएजिलिंग डुंगरीएहडि़यानए कुडियान ए बकराकोचा आदि में चलाया गया। बताया जाता है कि इन जंगलों में नक्सलियों ने अपना मैगजीन और ढेर सारे विस्फोटक का डंपिंग या‌र्ड्स और बंकर बना रखे हैं। इन डंपिंग या‌र्ड्स में भारी मात्रा में विस्फोटकों को जमा कर रखा गया है। एनकाउंटर के दौरान नक्सली इन याडरें से हथियार लेकर पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। इन विस्फोटकों से पुलिस को काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता था। पुलिस को इन जंगलों में विस्फोटकों के होने की खुफिया जानकारी मिली थीए जिसके बाद बुधवार की सुबह में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें जिला पुलिस और सीआरपीएफ शामिल थी।

इस क्षेत्र से नक्सलियों को जब तक हम खदेड़ कर दबोच नही लेते तब तक यह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। भौगोलिक स्थितियों का लाभ नक्सलियों को मिल रहा है जिससे वे अब तक बचें हैं। जवान विकट परिस्थितियों में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। कहा फ़ोर्स ने नक्सलियों के सुरक्षा तंत्र को भेद दिया है हमें जल्द सफलता मिलेगी।

संजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट, सीआरपीएफ क्9फ् बटालियन मुसाबनी।