-बड़ाजामदा में ट्रांसफॉर्मर जलने से चार दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं

NOWAMUNDI: बड़ाजामदा में ट्रांसफॉर्मर जलने से चार दिनों से लोग अंधेरे मे रहने को मजबूर हैं। वहीं अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण तीन दिनों से पेयजल को लेकर लोगों में हायतौबा मची है। ग्राम स्वच्छता समिति बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मेहनत कर रही है परंतु कोई फायदा नहीं मिल रहा है। बारिश के मौसम में बस्तीवालों को दिक्कत न हो इसके लिए किसी क्रशर प्लांट से पुराने ट्रांसफॉर्मर को लाकर लगा दिया गया था, लेकिन दो घंटे तक बिजली जलने के बाद फिर से खराब हो गया है। लोग मोमबत्ती जलाकर अंधेरे में उजाला लाने का प्रयास कर रहे हैं। संपन्न परिवार के लोग तो किसी तरह काम चला ले रहे हैं परंतु उनके लिए काफी दिक्कत है जो नियमित मजदूरी करते हैं।

बढ़ गई है परेशानी

बिजली के अभाव में हनुमान मंदिर गली, मुखर्जी गैरेज गली, कैरिको गली, पुराना डाकघर गली, फुटबॉल मैदान बस्ती के हाईस्कूल गली व मिडिल स्कूल गली के लोग पानी के लिए काफी परेशान हैं। बस्ती वाले इसलिए चुप्पी साध लिए हैं कि समिति बनी है उन्हीं के देखरेख में पेयजल उपलब्ध होगा। ऐसा नहीं हो रहा हैं। बस्ती वाले पानी के लिए जाएं भी तो कहां? पिछले फ् दिनों से लगातार मूसलधार बारिश जो हो रही है। ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति अध्यक्ष सह मुखिया प्यारवती देवगम बाबा धाम गई हुई है। जबकि जल सहिया कविता देवी ने लाभुकों का मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया है। चाईबासा के समिति समन्वयक काशीनाथ ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी है।