NOWAMUNDI: आपको किरीबुरू, गुवा व बोलनी से मुख्य सड़क होकर बड़ाजामदा या नोवामुंडी मुख्यालय तक आना और लौटना हो तो समय से पहले निकलें अन्यथा बड़ाजामदा रेलवे क्रा¨सग गेट आपके लिए बाधक बन सकता है। रेल गाड़ी पार होने के चक्कर में काफी वक्त बर्बाद हो सकता है। ऐसे भी यहां के लोग गेट समीप खड़े होकर घंटों समय गुजारने की आदत बना चुके हैं। बड़ाजामदा के ग्रामीण दर्जनों बार कोलकाता के रेलवे महाप्रबंधक व चक्रधरपुर के डीआरएम को ओवरब्रिज की मांग को लेकर मांग पत्र सौंप चुके हैं। लोगों की परेशानी को देख स्थानीय प्रशासन से भी आवेदन पर अनुशंसा कराकर दिया जा चुका है। परन्तु अरसा बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गई। गत साल क्रा¨सग के समीप सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। फिर भी रेल प्रशासन समस्या निराकरण करने के प्रति गंभीर नहीं है। किरीबुरू, बोलनी व गुवा के लोगों को जनशताब्दी और सवारी गाड़ी में बैठकर सफर करने के लिए कई बार गेट में जाम रहने के कारण स्टेशन पहुंचने में विलम्ब हो जाता है। नतीजन उन्हें सफर किए बिना घर लौट जाना पड़ता है। यहां तक कि टिकट के पैसे भी बेवजह खर्च हो जाते हैं।

---------

मतदान केंद्रों में विशेष िशविर आज

CHAIBASA: राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्राधीन सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविर क्ब् जून को लगाया जाएगा। इसमें मतदाता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं ई मेल प्राप्त किया जाएगा। इसको लेकर नगर पर्षद चाईबासा में सभी बीएलओ की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी बीएलओ को कई दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु प्रपत्र-म्, सूची से नाम हटाने हेतु प्रपत्र-7 तथा सुधार करने हेतु प्रपत्र -8 भी संधारण किया जाएगा। बैठक में अरुण प्रसाद, सुनील कुमार पोद्दार, राज किशोर साहू, अनिल कुमार सिंह, दिलनवाज अहमद, संजीव देव वर्मन, कृष्णा कच्छप, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, मंगलू चरण गोप, सरिता केराई, मैन अधिकारी, सुनीता विश्वकर्मा, युद्धिष्ठिर पान सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।