-पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी

JAMSHEDPUR: वित्तीय वर्ष ख्0क्म्-क्7 की पहली तिमाही में टाटा स्टील ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी के उत्पादन में वृद्धि हुई है, तो बिक्री में भी इजाफा हुआ है। कंपनी द्वारा सोमवार को जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक अप्रैल-जून तक कंपनी में हॉट मेटल का उत्पादन फ्,0क्ख् हजार टन रहा, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह ख्,भ्88 हजार टन था। इसी प्रकार क्रूड मेटल का उत्पादन गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में ख्,फ्ब्भ् हजार टन से बढ़कर ख्,भ्ख्भ् हजार टन हुआ। पहली तिमाही में ख्,फ्भ्म् हजार टन बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन हुआ, जो गत वर्ष ख्,ख्ख्9 हजार टन था।

पहली तिमाही में कंपनी ने फ्79 हजार टन ऑटोमोटिव स्टील की बिक्री की, जो रिकार्ड है। पिछला सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा गत वर्ष की पहली तिमाही में फ्फ्ब् हजार टन था। इसी प्रकार इस बार 7म्ब् हजार टन हाई-एंड स्टील (हाई-टेंसाइल कोल्ड रोल्ड गैल्वनाइज्ड और स्किन) की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री हुई। इससे पहले सर्वाधिक बिक्री गत वर्ष की पहली तिमाही में 70भ् हजार टन हुई थी।

मिले कई पुरस्कार-सम्मान

प्रदर्शन व बिक्री के अलावा टाटा स्टील को पिछली तिमाही कई पुरस्कार व सम्मान भी हासिल हुए। इसमें शिक्षा व विकास के माध्यम से व्यापार उत्कृष्टता के लिए पहली बार किसी संस्थान को बीएमडब्ल्यू मुंजाल अवार्ड मिला, तो नौ मई को नई दिल्ली में 'नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग एचीवमेंट इन इंडस्ट्रियल रिलेशंस', 'डन एंड ब्रैड स्टील कॉरपोरेट अवार्ड', इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनिय¨रग द्वारा 'परफार्मेस एक्सीलेंस अवार्ड', कंज्यूमर इनसाइट की श्रेणी में 'वायरॉन आयुश', टोयोटा से क्वालिटी सर्टिफिकेट और मारुति सुजुकी 'ओवरऑल एक्सीलेंस अवार्ड' प्राप्त हुआ। घरेलू या अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली टाटा स्टील इकलौती कंपनी है।