-एडीएलएस सनशाइन में एक्सट्रावगेंजा प्रोग्राम का आयोजन

JAMSHEDPUR: एडीएलएस सनशाइन स्कूल साकची में विंटर एक्सट्रावगेंजा नामक कार्यक्रम छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों व अभिभावकों ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों को लेकर जमकर मस्ती की। यहां पुस्तक मेला व फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। उद्घाटन चीफ गेस्ट कर्नल सौरभ ने किया। इस कार्यक्रम में जीवन कला को लेकर आधारित प्रदर्शनी, पर्यावरण, इलेक्ट्रिक, पानी व सुरक्षा पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शन का मुख्य मकसद बच्चों की प्रतियोगिता को आम लोगों के साथ साझा करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। फूड मेला में उत्तर, दक्षिण, पूर्वी, पश्चिम भारत के व्यंजनों को परोसा गया। स्टॉलों में शिक्षिकाएं पंजाबी, गुजराती, आंध्र प्रदेश व बिहार के पारंपरिक ड्रेस पहने हुए खड़े थे। इस मौके पर छात्रों ने सांता क्लॉज के साथ मस्ती भी की। इस कार्यक्रम मे दौरान अभिभावकों ने गरीबों व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए वस्त्र देने की भी इच्छा जताई। मौके पर स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी व प्रिंसिपल व टीचर्स उपस्थित थे।

क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

स्पीस चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर कल्याण बिहार कॉलोनी एनएच-फ्फ् मानगो में शनिवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लंदन से आए अंतरराष्ट्रीय बिशप डॉ। सैमुअल लॉगुंजू ने कहा कि क्रिसमस जिसे हम यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं, ये हमारे हृदय में नये आनंद, शांति और मेल-मिलात की भावना भरता है। ये हमें आशा का संदेश देता है। समारोह को सेंटर के निदेशक डॉ। ओपी गॉविल ने भी संबोधित किया। समारोह के दौरान क्7फ् बच्चों को क्रिसमस के उपलक्ष्य में नई पोशाक दी गई। इसमें उपस्थित लगभग ब्00 लोगों केक व भोजन का आनंद लिया। आयोजन में जयेश चंापिया, एंड्रियाज, प्रिंस रिचर्ड, शीला चौहान, शर्मीला होरो आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।