-पारायण के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया

JAMSHEDPUR: साई परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को श्री साईनाथ देवस्थानम घोड़ाबांधा में श्री साई सच्चरित्र अखंड पारायण का आयोजन किया गया। पारायण का शुभारंभ पुरोहित नंदलाल मिश्र एवं सुजीत पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रधान यजमान शिव प्रसाद शाह एवं अंजू शाह के समक्ष संकल्प करा कर किया। भक्त हेमंत पंड रचित श्री साई सच्चरित्र के अध्यायों का पाठ एवं श्रवण श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से किया। श्री साई सच्चरित्र को साई भक्त भगवत गीता के समतुल्य मानकर प्रत्येक दिन पाठ करते हैं। इस ग्रंथ में वर्णित है कि इसके पारायण के बाद और किसी भी साधना की आवश्यकता नहीं है। पारायण के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में चेयरमैन राजीव कुमार, अध्यक्ष अनूप रंजन, ट्रस्टी नूतन कुमारी, रश्मि नारायण एवं भीम कर्मकार, दुर्गा घोष चौधरी, सुदर्शन महतो, सी उदय भास्कर, चंद्रशेखर सिंह, कुमुद सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, प्रेम देवी, रिंकू राय चौधरी, सरस्वती देवी, तपन चौधरी आदि का सहयोग रहा। संपूर्ण अनुष्ठान विजय कुमार सिंह की देखरेख में हुआ।