JAMSHEDPUR: झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) ने मंगलवार को डीसी ऑफिस कैंपस में मैगी नूडल्स के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जेएचआरसी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मनोज मिश्रा की अगुवाई में मैगी के पैकेट में आग लगा दी। जेएचआरसी की मांग है कि शहर में बिकने वाली नेस्ले कंपनी के उत्पादों की जांच कराई जाए। दोषी पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के बाद डीसी ऑफिस में ज्ञापन भी दिया गया। इसमें कहा गया है कि मैगी नूडल्स में मोनो सोडियम ग्लूटामेट की मात्र ज्यादा है। लेड भी इसमें शामिल है। यह पदार्थ स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक है। मैगी को लोग पौष्टिक आहार के रूप में बच्चों को खिलाते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में खाद्य पदार्थो के नाम पर जहर बेचने वालों को जेएचआरसी माफ नहीं करेगा। प्रदर्शन के दौरान जगन्नाथ महंती, अभिजीत चंदा, सलावत महतो, आरके दास, जसवंत सिंह, दुर्गेश नंदिनी, वरुण कुमार, एके राहा, केके दत्ता आदि मौजूद थे।

-----------

चक्रधरपुर हॉस्पिटल पहुंचे कई उपकरण

CHAKRADHARPUR: मंगलवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में जिला मुख्यालय से कई उपकरण मिले हैं। सभी समानों को उतारकर अभी स्टोर रूम में रखा गया। लेबर टेबल, ट्राली, स्टेंड, कोनटरी मशीन, वजन मशीन आदि उपकारण दिया गया। इन उपकरणों के आने से मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को सहुलियत होगी। अस्पताल में ज्यादा मरीजों की संख्या होने पर पानी चढ़ाने के लिए स्टैंड की कमी हो जाती है। लेकिन नए स्टैंड आने से अब लोगों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही लेबर रूम के लिए टेबल, कोनटरी मशीन दिया गया है। प्रसव के दौरान अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं और होने वाले बच्चों को इसका फायदा मिलेगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीबी चौधरी की देखरेख में सामानों का उठाव किया गया।