JAMSHEDPUR: साकची स्थित रवींद्र भवन परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय रवींद्र संगीत सम्मेलन प्रारम्भ हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को सासा घोषाल, अदिती महसीन, श्रीकांत आचार्य, श्रेया गुहा ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी। तबला पर बिप्लब मंडल की बोर्ड पर सुब्रतो मुखर्जी, एसराज पर अंजन बासु, मंजिरा पर संजीवन आचार्य ने कलाकारों के गीत को माधुर्य प्रदान किया। टैगोर सोसाइटी के मानद महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि रवींद्र भवन में आयोजित रवींद्र संगीत सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपनी अमूल्य धरती से जोड़ना है, ताकि वे रवींद्र संगीत की गहराई से परिचित हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले और दो दिन शहर के अधिक से अधिक लोग रवींद्र संगीत आनंद अधिक से अधिक उठाएं और इससे अपनी युवा पीढ़ी को जोड़ा जा सके।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक बिष्टुपुर में आयोजित की गई। इसमें बीते महीनों के क्रियाकलापों की समीक्षा हुई और संगठन का वनभोज मनाए जाने का प्रस्ताव आया, जिसका सभी ने समर्थन किया। बताया गया कि संगठन के महासचिव श्रीकांत देव ने क्0 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में वैश्य के सभी सहजाति संगठन प्रमुखों व प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलायी है जहां सबों की सहमति से संगठन के कार्यक्रम निर्धारित होंगे तथा वनभोज मनाने की तिथि तय की जाएगी। मौके पर मोहनलाल अग्रवाल, श्रीकांत देव, प्यारेलाल साह आदि मौजूद थे।