-सुमंत कुमार तिवारी के कदमा विजया हेरिटेज और रामनगर स्थित आवास को खंगाला गया

- घर से जमीन में निवेश के कागजात मिले, अब रिश्तेदारों के बारे में भी हो रही पड़ताल

JAMSHEDPUR: ड्रग डिपार्टमेंट के कोल्हान डिप्टी डायरेक्टर सुमंत कुमार तिवारी के कदमा विजया हेरिटेज स्थित फ्लैट व कदमा रामनगर स्थित आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। ब्यूरो को सुमंत के घर से जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं। ब्यूरो उनके रिश्तेदारों के बारे में भी पड़ताल कर रही है। सुमंत कुमार तिवारी पर पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। वे जमशेदपुर के अलावा बोकारो, धनबाद और पलामू में ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में सेवा दे चुके हैं। जमशेदपुर में उनका करीब तीन वर्ष का कार्यकाल था। इसके बाद उन्हें प्रोन्नति देकर कोल्हान प्रमंडल का डिप्टी डायरेक्टर बना दिया गया था।

मिली थी शिकायत

सुमंत कुमार तिवारी के बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायतें मिली थीं कि वे पद का दुरुपयोग कर रुपए कमा रहे हैं। शिकायत की जांच करने के बाद ब्यूरो ने बुधवार को सुमंत कुमार तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जिसका केस संख्या 7ख् है। केस दर्ज होने के साथ ही ब्यूरो की टीम ने अदालत से सर्च वारंट हासिल किया और गुरुवार जमशेदपुर पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने कदमा विजया हेरिटेज स्थित फ्लैट व रामनगर स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की। ब्यूरो की टीम पहले से ड्रग डिप्टी डायरेक्टर के बारे में काफी जानकारी एकत्रित करपहुंची थी। छापेमारी के दौरान सुमंत घर में मौजूद थे। सुमंत के घर से मिले कागजात को टीम के सदस्य अपने साथ रांची ले गए। जल्द ही सुमंत को पूछताछ के लिए रांची बुलाया जाएगा।