-पीएफ व ईएसआइ के पैसों को ले सफाई कर्मी हड़ताल पर

CHAKRADHARPUR: कोलकाता की जनरल सिक्युरिटी एंड इंफार्मेशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार ने अपने कर्मियों को ख्फ् महिनों से पीएफ एवं ईएसआइ के पैसों का भुगतान नहीं किया। इस कारण टाटानगर वा¨शग लाईन में ट्रेनों में कार्यरत निजी सफाई कर्मियों ने सोमवार से हड़ताल कर दिया। बुधवार को दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों ने मामले को ले चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएमई कुलदीप सिंह से मुलाकात कर ठेकेदार से पीएफ व ईएसआइ के पैसे दिलाने की मांग की। सीनियर डीएमई कुलदीप सिंह ने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि पीएफ व ईएसआइ के पैसे हर हालत में ठेकेदार से दिलवा दिया जाएगा। जब-तक ठेकेदार कर्मियों को पैसों का भुगतान नहीं करता, तब तक रेलवे उसके पेमेंट को रोके रखेगी। सीनियर डीएमई के जवाब से संतुष्ट होकर सभी सफाई कर्मी काम पर वापस चले गए। जनरल सिक्युरिटी एंड इन्फार्मेशन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक अपने कर्मियों से हर महीने पीएफ एवं ईएसआइ के पैसे काट कर भुगतान करती रही। जब कर्मी अपने पीएफ व ईएसआइ के पैसे मांगे, तो ठेकेदार ने उन्हें देने से साफ मना कर दिया। इस कारण सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए। टाटानगर वा¨शग लाइन में प्रत्येक दिन टाटानगर से खुलने वाली करीब क्ख् ट्रेनों की साफ-सफाई की जाती है। दो दिनों से हड़ताल की वजह से बिना साफ-सफाई के ही ट्रेनें खुल रही है। इस मौके पर माधव राव, शंकर मुखी, अमित कुमार मंडल, शंभू गोप, सोनू दास, गणपति कुमार, अजय कुमार साव, अनिल मिस्त्री, उमा शुकर डे, अधीर साहू आदि मौजूद थे।