छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बुधवार की शाम को भी जमशेदपुर में बारिश हुई। शाम लगभग चार बजे आसमान काले घने बादल छा गए और और थोड़ी देर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने लगी। इसके बाद तेज आवाज के साथ बारिश की मोटी-मोटी बूंदें गिरने लगीं। साथ में छोटे-छोटे आकार में ओले भी गिरे। ओले गिरने का सिलसिला कुछ देर तक ही चला। इसके बाद थोड़ी के लिए बारिश रुकी, लेकिन जैसे ही लोग सड़कों पर आए, जोरदार बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने बुधवार को कुल सात मिमी बारिश रिकार्ड किया। मौसम केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी के मुताबिक गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम होते-होते हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना है। इधर, बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

एक घंटे ठप रही बिजली

जमशेदपुर में बुधवार की शाम आई आंधी और इसके बाद हुई बारिश के समय शहर के गैर कंपनी इलाकों की बिजली गुल हो गई। इससे मानगो, बिरसानगर, छोटा गोविंदपुर, जुगसलाई, परसुडीह, बागबेड़ा आदि इलाकों में बिजली नहीं थी। आंधी-पानी खत्म होने के बाद बिजली आपूर्ति चालू की जा सकी। कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि सात बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।