-37 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत चलाया अभियान

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में फ्7 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाधान संस्था की संचालिका पूनम विग, विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला पत्रकार आमना अली व रीमा दे उपस्थित थी। पूनम विग ने अपने संबोधन में बालिकाओं व महिलाओं को स्वावलंबी होने और लड़कों को समाज में मां एवं बहनों का सम्मान करने की सलाह दी। उन्होंने कन्या भू्रण हत्या के विरोध में आंदोलन चलाने के लिए कैडेटों को प्रेरित किया। फ्7 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट ले। कर्नल किशोर सिंह ने लड़कियों को समाज में मजबूती के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर एक रैली निकाली गई।

दिखाई हरी झंडी

रैली को मुख्य अतिथि पूनम विग व ले। कर्नल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली बिष्टुपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए साकची गोलचक्कर पहुंची। वहां से पुन: रैली कैंप परिसर वापस आई। रैली में एनसीसी कैडेट के अलावा बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज स्कूल के बच्चें भी शामिल थे। यहां आयोजित सभा का संचालन एनसीसी अधिकारी ले। डॉ। विजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन वीवी भूईयां ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार मेजर अमर बहादुर थापा, सूबेदार हरभजन सिंह, सूबेदार बिरसा बहादुर थापा, बीएचएम दिलबाग सिंह, एनसीसी अधिकारी के रूप में कैप्टन आर के चौधरी, द्वितीय अधिकारी अजीत कुमार सिंह, द्वितीय अधिकारी सुधीर कुमार, सीटीओ आयुष कुमार भूमिका सराहनीय रही।