-सात गोल्ड व एक सिल्वर मेडल पर किया कब्जा

रूस्न्क्चन्हृढ्ढ: सीआरपीएफ 193 बटालियन मुख्यालय बानालोपा मुसाबनी में चाईबासा परिचालन रेंज की तीसरी अंतरवाहिनी कुश्ती प्रतियोगिता का फानल मैच गुरुवार को खेला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमांडेंट संजय कुमार सिंह, उप कमांडेंट जयराम प्रसाद, डॉ। मनीष कुमार व इंस्पेक्टर नरेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में कुल आठ बटालियन की टीम भाग लेने मुसाबनी पहुंची थी। फाइनल मुकाबले में 193 बटालियन की टीम अन्य टीमों पर भारी रही। 193 बटालियन मुसाबनी की टीम ने प्रतियोगिता में कुल सात गोल्ड व एक सिल्वर पदक झटक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक गोल्ड, चार सिल्वर और दो कांस्य पदक झटक कर 157 बटालियन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीन सिल्वर एवं दो कांस्य पदक प्राप्त कर 174 बटालियन तीसरे स्थान पर रहा। आयोजन समिति में पीठासीन पदाधिकारी उपकमांडेंट सूर्यकांत सिंह, सदस्य में इंस्पेक्टर नरेन्द्र प्रसाद, एसआई एम एस कोम, रत्नेश श्रीवास्तव, ज्यूरी व अपील कमेटी के पीठासीन पदाधिकारी उप कमांडेंट संदीप कुमार नीरज, सदस्य इंस्पेक्टर जालिम सिंह व एसआई मनीष अवस्थी शामिल हैं।

---------

इन्हें मिला गोल्ड मेडल

57 किलो वर्ग में 193 बटालियन के चंद्रशेखर, 61 किलो वर्ग में 157 बटालियन के श्यामवीर सिंह, 65 किलो वर्ग में 193 बटालियन के बिरेन्द्र सिंह, 70 किलो वर्ग में 193 बटालियन के राजेश कुमार, 74 किलो वर्ग में 193 बटालियन के कन्हैया, 86 किलो वर्ग में 193 बटालियन के अखिलेश कुमार, 98 किलो वर्ग में 193 बटालियन के जयशंकर यादव एवं 98 प्लस वर्ग में 193 बटालियन के किशन कुमार शामिल हैं।